दिल्ली-एनसीआर की सेहत में सुधार, बदलेगा हवाओं का रूख

दिल्ली में चल रही तेज हवाओं के कारण प्रदूषण तकरीबन छट गया है दो दिन पहले खतरनाक स्तर पर जा चुकी हवा की गुणवत्ता बुधवार को औसत से खराब स्तर पर पहुंच गई। इस बीच प्रदूषण मीटर में तकरीबन 200 अंक का सुधार आया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में 30 – 35 किमी प्रति घंटे की चाल से हवाएं चलेंगी। साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। इससे वायु प्रदूषण औसत से संतोषजनक स्तर के बीच आ सकता है।